Aaj Ka Panchang 10 June 2025: आज 10 जून 2025, मंगलवार है। यह दिन ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्दशी एवं पूर्णिमा तिथि, अनुराधा नक्षत्र और सिद्धि योग के योग से युक्त है। आज का दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा, व्रत, कथा और दान के लिए विशेष शुभ माना गया है। आज रात्रि 11:35 बजे से भद्रा प्रवेश हो रहा है, जो कुछ समय के लिए शुभ कार्यों में बाधा बन सकता है। साथ ही गुरु अस्त भी प्रारंभ हो चुका है, जिससे सभी मांगलिक कार्य कुछ समय के लिए वर्जित माने जाएंगे।
#aajkapanchang10june2025, #tuesdaypanchang2025, #aajkashubhmuhurat, #aajkachoghadiya, #hindupanchang, #dailypanchang, #rahukal, #abhijitmuhurat, #purnimavrat2025, #satyanarayanpuja, #shubhchoghadiya2025, #guruasth, #hinduastroguide
~PR.115~ED.118~HT.336~